Vivo V60e 5G: वीवो कंपनी बहुत जल्द अपनी V60-सीरीज के अंदर नया 5G स्मार्टफोन Vivo V60e को भारतीय मार्केट में पेश करने वाला है, वीवो V60e 5G स्मार्टफोन की डिटेल्स फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफीशियली वेबसाइट पर माइक्रोसाइट लाइव कर दिया गया है, इस न्यू वीवो स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी (ई-कॉमर्स प्लेटफार्म) फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हो गई थी लेकिन बाद में इसको फिर से हटा लिया गया है, कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है। इस स्मार्टफोन के लीक हुए स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं।
Vivo कंपनी ने Vivo V60e 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफीशियली वेबसाइट पर कमिंग सून के नाम से लिस्ट किया है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो का यह अपकमिंग स्मार्टफोन अगले महीने तक लांच किया जा सकता है रिपोर्टर्स की माने तो यह 5G स्मार्टफोन 7 अक्टूबर के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की लॉन्चिंग डेट भी जल्द ही कंपनी अनाउंसमेंट करने वाली है।
Also Read:- ₹5079 सस्ता हुआ 50MP सेल्फी कैमरा, P-OLED Curved डिस्प्ले और 12GB RAM वाला Motorola Edge 60 5G स्मार्टफोन
Vivo V60e मैं मिल सकते हैं यह फीचर्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टिपस्टर पारस गोगलानी मैं इसके फीचर्स की जानकारी शेयर की है जिसमें बताया गया है कि Vivo V60e स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का में कैमरा दिया जाएगा जो की सेगमेंट का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च होगा कंपनी इसमें 85mm का टेलीफोटो लेंस भी दिया जाएगा, इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68/IP69 रेटिंग सपोर्ट दिया जाने वाला है, यह स्मार्टफोन ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसको आप 2 घंटे तक पानी में छोड़ सकते हैं।
Highlights for the upcoming V60e pic.twitter.com/4LOoMNgq5i
— Paras Guglani (@passionategeekz) September 28, 2025
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 6500mAh की पावरफुल बैटरी दी जाने वाली है, जो की 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाली है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया जाएगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड V15 ऑपरेटिंग सिस्टम और फनटच OS 15 पर पेश किया जा सकता है।

Vivo V60e कीमत और वेरिएंट
टिपस्टर पारस गोगलानी के अनुसार Vivo V60e 5G स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट के साथ उतर जा सकता है, जिसमें 8GB RAM+128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ऑफर के साथ 28,749 रुपए, 8GB RAM+256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ऑफर के साथ 30,749 रुपए और 12GB RAM+256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ऑफर के साथ 32,749 होने वाली है।
Vivo V60e 5G listed on Flipkart!
pricing detailed!!
8GB + 128GB 34,999 ~ 28,749 with offers!
8GB + 256GB 36,999 ~ 30,749 with offers!
12GB + 256GB 38,999 ~ 32,749 with offersWhats your take on pricing?? pic.twitter.com/Pxw4gttIge
— Paras Guglani (@passionategeekz) September 28, 2025
इस वीवो स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन एलिट पर्पल और नोबल गोल्ड के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी ने अभी तक इस फोन के लॉन्च डेट के बारे में कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन लिक रिपोर्ट के अनुसार माना जा सकता है कि स्मार्टफोन जल्दी इंडियन मार्केट में पेश किया जाएगा।







