8 अक्टूबर को लॉन्च होगा रंग बदलने वाला Realme 15 Pro Game of Thrones Edition स्मार्टफोन, देख कीमत और फीचर्स

WhatsApp Group Join Now

Realme 15 Pro Game of Thrones Edition: रियलमी कंपनी में हाल ही में अपनी Realme 15 सीरीज को पेश किया था जिसमें दो दमदार स्मार्टफोन Realme 15 और Realme 15 Pro लॉन्च किए गए थे। अब रियलमी कंपनी गेमिंग यूजर्स के लिए अपना नया Realme 15 Pro Game of Thrones Edition लॉन्च करने वाली है। यह अपकमिंग स्मार्टफोन खास तौर पर “Own Your Real Power” थीम पर डिजाइन हुआ है। ब्रांड ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है, तो चलिए इसकी लॉन्चिंग डेट से लेकर स्पेसिफिकेशंस की सभी डिटेल जानते हैं।

Realme 15 Pro Game of Thrones Edition डिजाइन

रियलमी कंपनी के इस अपकमिंग गेमिंग स्माटफोन का लुक गोल्ड और ब्लैक कलर स्कीम पर बेस्ट हो सकता है। इस स्मार्टफोन के पीछे वाली साइड पर ड्रैगन के नैनो-एंग्रेव्ड डिजाइन मिल सकते हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन हीट-सेंसिटिव बैक पैनल से लैस होगा जिससे यह गर्म होने पर ब्लैक से रेड कलर में बदल सकता है। इस फीचर का कंपनी ने “Dragonfire” नाम रखा है जो शो के थीम से मिलता जुलता है।

Also Read:- सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite Gen 5 और 7100mAh की बैटरी के साथ आ रहा Redmi K90 स्मार्टफोन, जानें डिटेल

कंपनी यूजर एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने के लिए इस स्मार्टफोन में पैकेजिंग और सॉफ्टवेयर में भी बदलाव करेगी। इस डिवाइस में House Targaryen और House Stark से प्रेरित कस्टम UI थीम्स मिलेंगे। वही इस स्मार्टफोन की पैकेजिंग में एक गिफ्ट बॉक्स दिया जा सकता है जिसमें आयरन थ्रोन जैसी डिजाइन वाला फोन स्टैंड, वेस्टरॉस का मिनी मॉडल और हाउस के कलेक्टिबल कार्ड्स शामिल होंगे।

Realme 15 Pro Game of Thrones Edition
Realme 15 Pro Game of Thrones Edition

Realme 15 Pro Game of Thrones Edition स्पेसिफिकेशंस

अब तक की लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गेमिंग स्माटफोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें Realme 15 Pro स्मार्टफोन जैसे ही स्पेसिफिकेशंस मिल सकते हैं। इस फोन में 6.8 इंच की फ्लेक्सिबल 4D Curve AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है। 12GB RAM के साथ इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 4 चिपसेट का सपोर्ट दिया जा सकता है।

शानदार फोटोग्राफी के लिए इस फोन के पीछे वाली साइड पर 50 मेगापिक्सल का कैमरा और जबरदस्त सेल्फी खींचने के लिए 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा इस अपकमिंग Game of Thrones Edition में लंबे समय तक चलने वाली 7000mAh की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है जो 80W Super VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Realme 15 Pro Game of Thrones Edition
Realme 15 Pro Game of Thrones Edition

Realme 15 Pro Game of Thrones Edition लॉन्च टाइमलाइन

रियलमी 15 प्रो गेम का थ्रोंस एडिशन स्मार्टफोन को 8 अक्टूबर 2025 को नॉर्दर्न आयरलैंड, UK में लॉन्च किया जाएगा। इस लॉन्च इवेंट को यादगार बनाने के लिए ब्रांड ने लॉन्च इवेंट की लोकेशन भी स्पेशल चुनी है। इस इवेंट को Game of Thrones Studio Tour मैं आयोजित किया जा रहा है। यह सीरीज की शूटिंग लोकेशन Linen Mills Studios, Banbridge (नॉर्दर्न आयरलैंड) में है। यहां पर मौजूद Costumes, इमर्सिव सेट्स, आईकॉनिक प्रॉप्स और Behind The Scene स्टोरी इवेंट को और भी शानदार और यादगार बना देंगे।

अगर आप गेमिंग लवर हैं तो आपको यह गेम आफ थ्रोंस एडिशन स्मार्टफोन काफी पसंद आने वाला है क्योंकि यह खास तौर पर यंग जेनरेशन और गेमिंग लवर को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस अपकमिंग हैंडसेट का मुकाबला IQOO और OnePlus जैसे प्रीमियम लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन से होगा। हालांकि Game of Thrones थीम अन्य ब्रांड से इसे अलग बनाती हैं जिस वजह से यह यूजर्स को काफी पसंद आ सकता है।

Also Read:- 50MP Selfie कैमरा, 18GB रैम और 7000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Realme 15x 5G स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स

WhatsApp Group Join Now

Sohil Ali

मेरा नाम Sohil Ali है मैं एक स्टूडेंट हूं। मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, ऑटोमोबाइल और गैजेट्स पर कंटेंट लिखना बहुत पसंद है। मैं काफी सालों से इस फील्ड में काम कर रहा हूं। फिलहाल में Techzosh पर मोबाइल, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल कैटिगरी को कवर कर रहा हूं। मेरा लक्ष्य है कि मैं कंटेंट राइटिंग के जरिए लोगों को अच्छी और सटीक जानकारी दे सकूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लेटेस्ट न्यूज़

About Us

On our website you will find all the updates related to mobile, technology, gadgets, laptop reviews, mobile reviews, tips and tricks, latest news, daily updates and apps.

©2025 Techzosh All rights reserved.