50MP बैक कैमरा और 7000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ इस दिन लॉन्च होगा नया Moto G06 Power स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स

WhatsApp Group Join Now

Moto G06 Power: मोटरोला कंपनी हर बार अपने यूजर्स के लिए एक पावरफुल स्मार्टफोन लेकर आती है इस बार भी कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक और नया बजट स्मार्टफोन लेकर आ रही है जिसका नाम Moto G06 Power होगा। इस अपकमिंग मोटरोला स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट और लॉन्च टाइम भी फिक्स कर दिया गया है। साथ ही साथ कंपनी ने इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट कर दिया है। जो ग्राहक दमदार परफॉर्मेंस और बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन कम बजट में खरीदने की सोच रहे हैं उनके लिए यह अपकमिंग फोन लाजवाब ऑप्शन हो सकता है। तो चलिए इस अपकमिंग फोन के फीचर्स और लॉन्चिंग डेट के बारे में जानते हैं।

Moto G06 Power स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: अपकमिंग मोटो G06 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 स्क्रीन प्रोटक्शन के साथ आएगी। इस फोन के बैक पैनल पर Vegan Leather फिनिश देखने को मिलने वाली है जो इस फोन को आकर्षक ही नहीं बल्कि प्रीमियम फील कराती है। इसके साथ ही इस अपकमिंग फोन में धूल मिट्टी और पानी से बचाव के लिए iP64 रेटिंग भी मिलेगी।

Moto G06 Power
Moto G06 Power

प्रोसेसर: बात की जाए अगर इसके प्रोसेसर की तो यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी G81 एक्सट्रीम प्रोसेसर से पावर्ड होगा।

Also Read:- Flexible AMOLED डिस्पले, 50MP कैमरा और 8GB रैम वाला OPPO Reno 12 5G स्मार्टफोन अब खरीदो ₹11000 डिस्काउंट पर

प्राइमरी कैमरा: इस अपकमिंग Moto G06 Power स्मार्टफोन के पीछे वाली साइड पर 50 मेगापिक्सल का क्वाड पिक्सल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जो कम रोशनी में भी जबरदस्त पिक्चर क्लिक करेगा। इसके साथ ही फोन में पोर्ट्रेट मोड, टू इन वन पिक्चर सेंसर और एंबिएंट लाइट सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं।

सेल्फी कैमरा: जबरदस्त क्वालिटी में सेल्फी पिक्चर खींचना और वीडियो कॉलिंग करने के लिए इस फोन के फ्रंट वाली साइट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा देखने को मिलता है।

बैटरी: इस पावरफुल स्मार्टफोन में पावर सप्लाई के लिए 7000mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है जो कंपनी के सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी मानी गई है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी को अगर आप एक बार फुल चार्ज कर लेते हैं तो आप इसे 3 दिन तक आराम से चला सकते हैं। ग्लोबल मार्केट में यह डिवाइस 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ था इसलिए उम्मीद है कि इंडियन मार्केट में भी इस फोन को यही स्पीड मिल सकती है।

अन्य फीचर्स: इस अपकमिंग स्मार्टफोन में ऑडियो एक्सपीरियंस को और भी शानदार बनाने के लिए स्टीरियो स्पीकर्स के साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में मोटरोला के सिग्नेचर Moto Gestures शामिल किए गए हैं जैसे टॉर्च चालू करने के लिए “चॉप चॉप” मोशन करना, कैमरा खोलने के लिए कलाई घूमाना आदि।

Moto G06 Power
Moto G06 Power

Moto G06 Power लॉन्चिंग डेट और कीमत

मोटरोला कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Moto G06 Power स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है यह स्मार्टफोन इंडिया में 8 अक्टूबर को दोपहर 12:00 लॉन्च होगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट के साथ ही इसे फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया है जिसमें इस फोन की सभी खूबियां बताई गई है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन एक बजट कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Also Read:- ₹5700 के डिस्काउंट पर खरीदे Lifetime डिस्प्ले वारंटी और 50MP कैमरे वाला OnePlus Nord CE4 5G स्मार्टफोन, ऐसे करें ऑर्डर

WhatsApp Group Join Now

Sohil Ali

मेरा नाम Sohil Ali है मैं एक स्टूडेंट हूं। मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, ऑटोमोबाइल और गैजेट्स पर कंटेंट लिखना बहुत पसंद है। मैं काफी सालों से इस फील्ड में काम कर रहा हूं। फिलहाल में Techzosh पर मोबाइल, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल कैटिगरी को कवर कर रहा हूं। मेरा लक्ष्य है कि मैं कंटेंट राइटिंग के जरिए लोगों को अच्छी और सटीक जानकारी दे सकूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लेटेस्ट न्यूज़

About Us

On our website you will find all the updates related to mobile, technology, gadgets, laptop reviews, mobile reviews, tips and tricks, latest news, daily updates and apps.

©2025 Techzosh All rights reserved.