Vivo V60e 5G: वीवो कंपनी ने भारतीय बाजार में आज अपना 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसे Vivo V60e 5G नाम दिया गया है यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7630 टर्बो पावर प्रोसेसर पर वर्क करता है। इस फोन में 200 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 6500mAh की बैटरी जैसे काफी सारे जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। तो आइए इस नए स्मार्टफोन के सभी फीचर्स, कीमत, उपलब्धता और इसके स्पेसिफिकेशंस की पूरी डिटेल जान लेते हैं।
Vivo V60e 5G स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले: लेटेस्ट वीवो V60e 5G स्मार्टफोन में 6.77 इंच की 1080×2392 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली फुल HD+ AMOLED Curved डिस्प्ले दी गई है। इस डिस्प्ले में 2160 Hz PWM डिमिंग, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 nits पिक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में डायमंड शील्ड ग्लास और सिक्योरिटी के लिए इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
प्रोसेसर: बात करें अगर इस नए स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तो यह 5G स्मार्टफोन वीवो कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7360 टर्बो प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है जो Funtouch OS 15 पर बेस्ड एंड्राइड v15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है।
रैम और स्टोरेज: Vivo V60e 5G स्मार्टफोन में 8GB, 12GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज की सुविधा देखने को मिलती है।
प्राइमरी कैमरा: इस वीवो स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मौजूद है। इस कैमरे में 30x सुपर जूम, OIS और 85MM टेलिफोटो पोर्ट्रेट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस वीवो स्मार्टफोन के कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे AI फेस्टिवल पोट्रेट फोटो क्लिक कर सकते हैं। वही फोन के बैक साइड पर 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा भी देखने को मिल जाता है।
सेल्फी कैमरा: हाई क्वालिटी सेल्फी पिक्चर खींचना और वीडियो कॉलिंग के लिए इस नए Vivo V60e 5G स्मार्टफोन के फ्रंट वाली साइड पर 50 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा देखने को मिल जाता है। इस वीवो फोन का फ्रंट कैमरा भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से लैस है जिसमें AI फेस फिक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फीचर फोटो गलत क्लिक होने पर स्माइल और आंखों को बिगड़ने से रोकना है।
बैटरी: इस विवो हैंडसेट को और भी पावरफुल बनाने के लिए इसमें 6500mAh की तगड़ी बैटरी का सपोर्ट दिया गया है जो 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। इस स्मार्टफोन को सिर्फ 40 मिनट में ही 20% से 100% चार्ज किया जा सकता है।
अन्य फीचर्स: Vivo V60e 5G स्मार्टफोन में डस्ट प्रूफ और वॉटरप्रूफ iP65+iP69 रेटिंग भी दी गई है। इसके साथ ही इस फोन में 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट और 3 साल का OS अपडेट भी मिल जाता है। इसके अलावा इस फोन में Google Gemini जैसे आई फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है।

Vivo V60e 5G कीमत और उपलब्धता
Vivo V60e 5G स्मार्टफोन की कीमत की अगर बात करें तो इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए तय की गई है। वही इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपए रखी गई है जबकि इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपए तय की गई है। इस वीवो स्मार्टफोन को Noble Gold Elite और Purple कलर में लॉन्च किया गया है। वही बात करें इसकी उपलब्धता की तो इस वीवो स्मार्टफोन की पहले सेल 10 अक्टूबर से स्टार्ट हो जाएगी।







