Redmi K90: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi जल्द ही अपनी K90 सीरीज को लेकर आ रही है। इस सीरीज के अंदर Redmi K90 और Redmi K90 Pro दो नए स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। इस सीरीज के बारे में पहले भी कई डीटेल्स सामने आ चुके हैं और अब इस सीरीज का बेस मॉडल Redmi K90 बेंचमार्किंग प्लेटफार्म गीकबेंच पर नजर आया है इसमें इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस लीक हुए हैं। लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अपकमिंग फोन में तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर मिलने वाला है तो चलिए इस अपकमिंग फोन के बारे में लीक हुई सभी डिटेल्स जानते हैं।
Redmi K90 गीकबेंच पर आया नजर
बेंचमार्किंग प्लेटफार्म गीकबेंच पर Redmi K90 स्मार्टफोन मॉडल नंबर 2510DRK44C के साथ नजर आया है। इसके बेंचमार्क स्कोर की बात की जाए तो इस अपकमिंग स्मार्टफोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 3080 और मल्टी-कोर टेस्ट में 9382 स्कोर प्राप्त हुआ है। लिस्टिंग के मुताबिक इस आगामी स्मार्टफोन में क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
Redmi K90 स्पेसिफिकेशंस
अगर बात करें रेडमी k90 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की तो लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.59 इंच की फ्लैट RGB OLED LTPS डिस्प्ले देखने को मिल सकती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगी। यह अपकमिंग हैंडसेट 16GB रैम के साथ सपोर्ट किया गया है। वही बात करें अगर इसके सॉफ्टवेयर की तो इस नए फोन में HyperOS 3 पर बेस्ड एंड्रॉयड v16 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिल सकता है।

पिछले साल लॉन्च हुए K80 सीरीज के Redmi K80 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया था जबकि Redmi K80 Pro स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट दिया गया था, लेकिन इस बार इस नए वेरिएंट में कंपनी अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite Gen 5 दे सकती है।
Redmi K90 अपकमिंग डिवाइस में पावर सप्लाई के लिए 7100mAh की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने में सक्षम होगी। सिक्योरिटी के लिए इस 5G हैंडसेट में 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। इसके अलावा इस अपकमिंग फोन में X- एक्सिस लैमिनार मोटर, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और प्रीमियम मेटल फ्रेम जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

Redmi K90 स्मार्टफोन लॉन्चिंग डेट
हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक Redmi K90 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग टाइमलाइन का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन कंपनी ने अपनी Redmi K80 सीरीज को नवंबर 2024 में लॉन्च किया था। इसी पैटर्न को देखते हुए पैसा कहा जा सकता है कि Redmi K90 लाइनअप को भी इसी साल नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है।
Redmi K90 स्मार्टफोन का मुकाबला
Redmi K90 5G स्मार्टफोन का लॉन्च होने के बाद मुकाबला अपकमिंग OnePlus 15, iQOO 15 और हाल ही में पेश हुए Xiaomi 17 जैसे स्मार्टफोन से होने की उम्मीद है। रेडमी कंपनी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन उन ग्राहकों को लुभा सकता है जो लंबी बैटरी लाइफ और दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते हैं।







