Vivo Y50i : वीवो ने अपना नया 5G स्मार्टफोन काफी कम कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन लो बजट ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि इस स्मार्टफोन को बड़े स्मार्टफोन की तरह ही AI लेंस सॉफ्टवेयर और पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। आपको बता दे कि यह स्मार्टफोन फिलहाल के लिए चीन में लॉन्च किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन को जल्दी इंडियन मार्केट में भी पेश किया जाएगा। इस वीवो स्मार्टफोन में 6000mAh की पावरफुल बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा कोर प्रोसेसर होने वाला है, चलिए इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल जानते हैं।

Vivo Y50i स्पेसिफिकेशन
Vivo Y50i स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000 नीड्स पीक ब्राइटनेस वाली 6.74 इंच की LCD डिस्प्ले दी जाती है, जिस पर HD+ रेजोल्यूशन और 180Hz touch Sampling rate मिल जाती है। डिस्प्ले के अंदर पेपर लाइट मोड, TUV Rheinland लो ब्लू लाइट, IP64 डिस्पले रेटिंग, डार्क मॉड और True DC डिमिंग जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। जिससे आंखों पर बुरा असर नहीं पड़ता है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाता है, जो एंड्रॉयड V15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, इसमें AI सर्किल सर्च, AI Transcription, AI स्टडी असिस्टेंट, AI ईरेज और AI ID फोटो बैकग्राउंड रिप्लेसमेंट जैसे कई सारे AI फीचर्स इस मोबाइल में दिए गए हैं।
इस फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसके बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया जाता है जो 10x डिजिटल जूम, स्लो मोशन, पैनोरमा, नाइट मॉड और प्रो मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए इसके फ्रंट साइड पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है। इस नए वाले वीवो स्मार्टफोन में 15W चार्जिंग सपोर्ट और 44W चार्जिंग किट बॉक्स के साथ इसमें 6000mAh की बैटरी दी जाती है। इस फोन में आपको OTG रिवर्स चार्जिंग फीचर्स में मिलने वाला है।
इस नए वाले वीवो फोन में USB Type-c चार्जिंग सपोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.4, साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर, 150% अल्ट्रा लाउड वॉल्यूम मोड और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स इसमें दिए गए हैं।

Vivo Y50i कीमत
वीवो Y50i स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ चीन में पेश किया गया है, जिसमें Platinum, Diamound Black और Azure कलर ऑप्शन दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन सिंगल वेरिएंट मैं पेश हुआ है जिसमें 6GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 यूआन रखी गई है, जो लगभग 18,500 रुपए होती है।







