स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने यूजर्स को एक और नया तोहफा दे दिया है। कंपनी ने अपनी S25 सीरीज का एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Samsung Galaxy S25 FE 5G रखा गया है। सैमसंग S25 सीरीज का यह चौथा मॉडल है इससे पहले कंपनी Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। सैमसंग कंपनी का यह नया 5G स्मार्टफोन नए और एडवांस एंड्रॉयड 16 OS पर लॉन्च किया गया है। तो चलिए इस फोन की कीमत से लेकर इसके स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी डिटेल के साथ जान लेते हैं।
Samsung Galaxy S25 FE 5G स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी S25 FE 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में Vision Booster तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे धूप में भी बेहतर विजुअलिटी क्वालिटी मिलती है। इसके साथ ही इस 5G फोन में अंडर-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
सैमसंग कंपनी के इस नए 5G स्मार्टफोन में सैमसंग एक्सीनोस 2400 डेका-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.95GHz से 3.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर वर्क करता है। यह नया सैमसंग स्मार्टफोन One UI 8 पर बेस्ट एंड्राइड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस सैमसंग स्मार्टफोन को मार्केट में 8GB रैम और 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है।

बात करें अगर इसकी कैमरा क्वालिटी की तो इसमें जबरदस्त फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन OIS कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल जाता है। वही हाई क्वालिटी में सेल्फी पिक्चर खींचना और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के आगे वाली साइट पर 12 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा भी मिल जाता है।
स्मार्टफोन में पावर सप्लाई के लिए 4900mAh की धाकड़ बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो की 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि इस 5G स्मार्टफोन को आप केवल 30 मिनट में 65% तक चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही सैमसंग का या 5G स्मार्टफोन फास्ट वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy S25 FE 5G स्मार्टफोन पानी में गिरने पर भी खराब नहीं होगा क्योंकि इस फोन को पानी और धूल मिट्टी से बचने के लिए इसमें वाटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ iP68 रेटिंग दी गई है। इसके अलावा बात करें इसके कनेक्टिविटी ऑप्शंस की तो इसमें यूजर्स को कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.4 और Wi-Fi 6E जैसे विकल्प मिल जाते हैं।
Samsung Galaxy S25 FE 5G स्मार्टफोन कीमत और कलर ऑप्शंस
हालांकि कंपनी ने अभी तक सैमसंग गैलेक्सी S25 FE 5G स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस 5G स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में कीमत लगभग 60 हजार रुपए से 65 हजार रुपए के बीच रखी जा सकती है। सैमसंग गैलेक्सी S25 FE 5G स्मार्टफोन को मार्केट में कुल चार कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है जिसमें Jetblack, White, Icyblue और Navy कलर शामिल है।







